उत्तराखंडएक्सक्लूसिव
देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल टूटा! बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त, देखिए Video
आसमानी आफत! देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर टूटा 60 वर्ष पहले बना पुल, देखिए Video
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर लगातार आफत की बारिश बरस रही है। बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टिहरी: चंबा-ऋषिकेश राजमार्ग पर फकोट के समीप भारी बरसात के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे की आवाजाही ठप हो चुकी है।
लगातार हो रही बारिश के कारण नुकसान की खबरें सामने आ रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नुकसान की खबरें सामने आ रही है। देहरादून जिले के ऋषिकेश में रानीपोखरी में बना पुल टूट गया है। हादसे के दौरान पुल पर जा रहे वाहन भी नदी में समा गए। बताया जा रहा है कि यह पुल एक साल पहले ही बनाया गया था।