उत्तराखंड

पुलिस ने अवैध रेता परिवहन कर रहे दो पिकप वाहनों को किया सीज

रिपोर्ट दीपक जोशी : पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, *क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा,* के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन कर ले जाने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनाँक- 29.10.2021 को *थानाध्यक्ष झूलाघाट,

संतोष तिवारी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चालक *1-मोहन सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी गौरीहाट को वाहन संख्या UK05CA- 9993 पिकप में तथा 2. चंचल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सुरमोड़ा को वाहन सं0 UK05CA-1468 पिकप* में अवैध रेता परिवहन करने पर गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि के अन्तर्गत सीज किया गया । उपरोक्त दोनों चालकों को निजी मुचलके पर रिहा किया गया ।

*पुलिस टीम* –
1- उ0नि0 संतोष तिवारी – थानाध्यक्ष झूलाघाट
2-कांस्टेबल कमल बोहरा
3-कांस्टेबल संजय सिंह मनराल
4-कांस्टेबल विनोद अधिकारी
5-HG विक्रम सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button