उत्तराखंड
सचिवालय: कई अहम बिंदुओं पर कैबिनेट में हो रही चर्चा
बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी, धन सिंह रावत पहुंच गए हैं. वहीं, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे भी बैठक में मौजूद हैं.

देहरादून: उत्तराखंड देहरादून सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो चुकी है. सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है. बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी, धन सिंह रावत पहुंच गए हैं. वहीं, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे भी बैठक में मौजूद हैं.
दीपावली से ठीक पहले हो रही कैबिनेट की बैठक यह कर्मचारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने इशारा किया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कर्मचारियों के वेतन भत्ते और इस तरह के कई लोकलुभावन फैसले मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं.
कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कैबिनेट में हो रही है चर्चा
- पुलिस के 4600 ग्रेड-पे को आज मिल सकती है मंजूरी.
- कार्मिकों के नियमावली में शिथिलीकरण और गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर.
- पुरानी एसीपी व्यवस्था, पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों के नियमितीकण, भू-कानून, नई खनन नीति पर भी चर्चा की सम्भावना.
- आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोत्तरी को लेकर भी कैबिनेट की मिल सकती है मंजूरी.