उत्तराखंड में पेट्रोल के बाद बढ़े डीजल के दाम! लगाई सेंचुरी
Earlier only petrol had hit the century, but after petrol in Uttarakhand, now the prices of diesel are also touching the heights of the sky.

उत्तराखंड में पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पेट्रो के बाद अब डीज़ल के दाम चरम सीमा पर है। पूरे भारत में डीजल और पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है। आम आदमी के आंसू निकल रहे हैं। बात करें उत्तराखंड की तो यहां भी पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। पहले केवल पेट्रोल ने सेंचुरी मारी थी मगर उत्तराखंड में पेट्रोल के बाद अब डीजल के दाम भी आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं और डीजल भी 100 रूपए प्रति लीटर के पार हो गया है।
बीते बुधवार को बद्रीनाथ में डीजल का भाव 102 रुपए जबकि मुनस्यारी में 101.04 रुपए कीमत है। पेट्रोल तो कई दिनों पहले ही सेंचुरी पार कर चुका था मगर अब तो डीजल भी 100 रुपए लीटर के पार पहुंच चुका है। वहीं देहरादून में 99 तो पिथौरागढ़ में डीजल 99 लीटर पर पहुंच गया है।
वहीं राज्य में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत भाजपा के लिए आने वाले चुनावों में मुश्किल पैदा कर सकती है। राज्य में कुछ ही महीनों के भीतर चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें सरकार की टेंशन बढ़ा रही है।