Uncategorizedवीडियो

माँ की गोद हुई सूनी! मछली तालाब में डूबकर दो मासूम भाईयों की मौत

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : उत्तराखंड में आज दो अलग-अलग जगह में 5 मौत!

मसूरी के क्यारकुली गांव के समीप ही सोमवार को मछली तालाब के किनारे खेलते-खेलते दो मासूम भाई तालाब में ढूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना‌ मिलते ही गांव में मातम छा गया। दरअसल दोबाना गांव में खेलते समय दो मासूम बच्चे मछली तालाब में डूब गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मासूम भाई थे. इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पिता तालाब के पास स्थित फार्म हाउस में नौकरी करते हैं. सोमवार को वो काम पर गए थे. उनके साथ उनके 7 साल और 4 साल के दोनों बेटे भी चले गए. बताया जा रहा है कि दोनों भाई तालाब के पास खेल रहे थे. तभी 4 साल के विमल का पैर फिसल गया और सीधे तालाब में जा गिरा. उसे तालाब से निकालने के लिए 7 साल का भाई कोशिश करता रहा, लेकिन वो भी तालाब में गिर गया. आसपास कोई मौजूद नहीं होने की वजह से दोनों तालाब में रह गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ देर बाद तालाब में एक बच्चा देखा गया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और भट्टा गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉक्टर निधि गुरुंग ने बताया कि जब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।

उधर, मसूरी सीओ नरेंद्र पंत और कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. सीओ पंत ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन बच्चों के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम न किए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी से अनुमति ली है.

जिसके बाद कानूनी कागजी कार्रवाई कर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों के पिता विशाल पुन पुत्र लोक बहादुर की ओर से दिए गए पत्र में पुलिस से घटना को लेकर कोई कार्रवाई ना करने की बात कही है.

सिडकुल स्थित सीईटीपी प्लांट के टैंक में आई गड़बड़ी को सही करने के दौरान 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के तीनों के शवों को बाहर निकाला। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर- पन्तनगर सिडकुल में स्थित सीईटीपी प्लांट के टैंक डूबकर में डूब कर मौत हो गई। बताया जाता हैं कि सीईटीपी प्लांट में गड़बड़ी आने के चलते जब हरिपाल (हेल्पर) द्वारा मोटर ठीक करने के लिए टैंक में उतरा तभी वह भी बेहोश हो गया, जिसके बाद हरिपाल को बचाने के लिए प्लांट हेड रमन भी टैंक में उतरा लेकिन वह भी बेहोश होकर पानी के टैंक में गिर गया, जिसके बाद तीसरा कर्मचारी अवधेश भी इन दोनों लोगों को बचाने गया तथा वह भी टैंक में गिर गया जिसके बाद तीनों लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई।

घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद तीनो शवो को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button