डोईवाला:NH के गड्ढे दे रहे हादसों को दावत! अधिकारी मौन

डोईवाला-(आशीष यादव): डोईवाला स्थित लच्छीवाला फ्लाईओवर के समीप नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। हालांकि यह गड्ढे सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। पर नेशनल हाईवे के अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। गड्ढों की वजह से राहगीरों को परेशानियों का तो सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुपहिया वाहन सवार इन गड्ढों की वजह से आए दिन चोटिल भी हो रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा इस गड्ढे को भरने की जगह- जगह गुहार लगा चुके हैं, पर कोई सुनने को तैयार नहीं।
डोईवाला के लच्छीवाला में भले ही फ्लाईओवर तो बना दिए गए हैं, जिस पर देहरादून जाने के लिए तो व्यवस्था की गई है। पर देहरादून से डोईवाला को आने के लिए पुरानी सड़क मार्ग से ही काम चलाया जा रहा है। लेकिन इस सड़क की देख रेख न होने की वजह से परेशानियों का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।