ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में गूंजा भारत का बौद्धिक वैभव, ‘भारत बौद्धिक’ परीक्षा संपन्न

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी: विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान (VBUSS) द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रमाणन परीक्षा ‘भारत बौद्धिक (Bharat BoudhIKS)’ का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप आयोजित इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत (IKS) से जोड़ना है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्र भर से मेरिट के आधार पर टॉप 100 प्रतिभागियों को विशेष सम्मान, पुरस्कार और शैक्षणिक मार्गदर्शन दिया जाएगा।
सहभागिता के आंकड़े
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी केंद्र पर परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। संस्थान में विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 225 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 169 छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन मोड में परीक्षा दी।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के निदेशक डाक्टर एम सी लोहनी ने परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं से छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आता है और वे वैश्विक पटल पर भारत के ज्ञान का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होते हैं।
इस राष्ट्रीय परीक्षा के नोडल ऑफिसर और परिसर के IKS Cell हेड संदीप अभिषेक ने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी यह दर्शाती है कि आज का युवा अपनी परंपराओं को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में सीखने के लिए उत्सुक है।”



