राजकीय जूनियर हाईस्कूल गागरधार की अध्यापिका माहेश्वरी रावत हुई सेवानिवृत्त 30 वर्ष 4 महीना 24 दिनों तक दी अपनी सेवा

राजकीय जूनियर हाईस्कूल गागरधार की अध्यापिका माहेश्वरी रावत हुई सेवानिवृत्त 30 वर्ष 4 महीना 24 दिनों तक दी अपनी सेवा
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि जूनियर हाईस्कूल गागरधार में कार्यरत अध्यापिका के पद पर महेश्वरी रावत शनिवार को सेवानिवृत्त हुई वहीं अध्यापिका माहेश्वरी रावत ने बताया कि उन्होंने 7 सितंबर 1995 से लेकर 31 जनवरी 2026 नौकरी 30 साल चार महीने 29 दिनों तक सरकारी नौकरी की कहा कि 7 सितंबर 1995 में प्राथमिक विद्यालय बरसिल में उन्होंने पहली बार नौकरी ज्वाइन की थी जहां पर उन्होंने 6 महीनों यानी कि 24 फरवरी 1996 तक अपनी सेवा दी उसके बाद उन्होंने 25 फरवरी 1996से 2001 तक प्राथमिक विद्यालय पठाली में 12 अक्टूबर 2001तक अपनी सेवा दी साथ ही प्राथमिक विद्यालय किमाणा में भी 10 अगस्त 2009 तक अपनी सेवा दी वहीं 11 अगस्त 2009 से लेकर 31 जनवरी 2026 तक जूनियर हाईस्कूल गागरधार, तक अपनी सेवा दी आपको बता दें अध्यापिका माहेश्वरी रावत की शिक्षक जगत में 30 वर्ष,4 माह 24 दिन तक की लम्बी सेवा रही वहीं जूनियर हाईस्कूल गागरधार में माहेश्वरी रावत के विदाई कार्यक्रम में प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा उनका पुष्प मालाओं व ढोल दमाऊ की मधुर धुन के साथ उनके गांव डगवाणी तक उन्हें सम्मान के साथ भेजा गया वहीं अध्यापिका माहेश्वरी रावत ने सभी विघालय परिवार का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया इस मौके पर प्रधानाचार्य शिशपाल सिंह रावत, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, कविता भट्ट, सन्तन सिंह नेगी, आशा शुक्ला, सरिता नेगी, रोशनी रावत, गजेन्द्र सिंह करासी, विजेन्द्र नेगी आशीष शुक्ला, शिवसिह पंवार रामसिंह रावत, रणवीर सिंह नेगी वन पंचायत सरपंच पवन राणा, कुशाल सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह रावत, रविन्द्र सिंह रावत पूर्व सभासद बोबी, लक्ष्मी नेगी, अर्जुन रावत, व उनके परिवार जन रिस्तेदार गांववासी उपस्थित रहे



