
खबर का असर, पीड़ित की मदद के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाये हाथ, हर संभव मदद का भरोसा
रिपोर्टर गौरव गुप्ता – लालकुआँ : लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में स्टेट न्यूज़ की खबर का असर हुआ है यह खड्डी मोहल्ला निवासी रवि कुमार और उसके परिवार की मदद के लिए नगर के युवा समाजसेवी शुभंम अड़ोला सहित कई नेताओं ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है।
आज सुबह पीड़ित के घर पहुंचे समाजसेवी शुभंम अड़ोला ने 11 हजार रुपये की नगद एवं एक महिने का राशन देकर बड़ी मदद की है.
इसके अलावा पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने 15 सौ रूपये और घरेलू सामान वही गौसेवक विनोद अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को बिस्तर और राशन की मदद की है।



