
किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:- विपत्ति की इस घड़ी में जनता के हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत हूं किसी भी सूरत में पीड़ित व्यक्ति को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उक्त वक्तव्य आज आपदा प्रभावित जनों को आर्थिक सहायता का चेक वितरित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कही।
यह भी देखें
बताते चलें कि विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर आपदा से प्रभावित लोगों से मिले व उन्हें हर संभव मदद को आश्वस्त किया।
यह भी देखें
आज प्रशासन के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जवाहरनगर में 5, खमियां नंबर एक में 2, खमीया नंबर 2 में 5, खामियां नंबर 3 में 3, इंदरपुर में 16, तुर्कागौरी में 24, आनंदपुर में 40 व नगला में एक कुल 97 लोगों को ₹4.5 लाख रुपए के चेक उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के साथ वितरण किया।
यह भी देखें
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन हर संभव आपदा पीड़ितों का सहयोग कर रहे हैं, स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
विधायक शुक्ला ने कहा कि कल प्रभारी मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद जी के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आपदा पीड़ितों से मिलकर उनको हर संभव मदद को आश्वस्त किया। आज विधानसभा क्षेत्र के 8 ग्राम सभाओं में के कुल 97 आपदा पीड़ितों को ₹4.5 लाख रुपए की धनराशि का चेक उपजिलाधिकारी के साथ लाभार्थियों को दिया।
इस दौरान तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, पटवारी तनुजा बोरा, अमरजीत कौर, ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, दीपा कांडपाल, चंद्रप्रकाश सिंह, राहुल तिवारी, बिशन सिंह कोरंगा, आशा देवी, सुषमा यादव, अखिलेश यादव, राजेश प्रताप सिंह, सौरव प्रताप सिंह, शिव कुमार यादव, चंद्रप्रकाश सिंह मौजूद थे।