उत्तराखंड

उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह! करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

Amit Shah reached Uttarakhand! Will do aerial survey of flood affected areas

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई है जहां 11:40 पर गृह मंत्री अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते देर रात 11:40 बजे देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें।जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गृहमंत्री का स्वागत किया।

जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह सीधे देहरादून राजभवन गए।आज गृहमंत्री शाह उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे हैं। वह देहरादून में आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। आज गृहमंत्री अमित शाह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण बड़े पैमाने पर जानमाल को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से अनेक सड़कें बाधित हो गई हैं और कई गांवों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। वहीं, नैनीताल जिले में ही 30 लोगों की मौत हुई है।वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कुमाऊं के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए।

बारिश के चलते हुए भूस्खलन से अनेक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और अनेक गांवों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार ज्यादातर लोगों की मौत मकानों के गिरने के कारण हुईं।नैनीताल जिले में ही 30 लोगों की मौत हुई है।

गृह मंत्री के आने के बाद ये रहेगा कार्यक्रम

11:45 बजे गृह मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राजभवन के लिए होंगे रवाना
12:15 पर अमित शाह राजभवन पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे
कल सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे
11:45 से 12:45 बजे तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे
1 बजे गृहमंत्री अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button