Uncategorizedउत्तराखंड
ऋषिकेश: मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया विषाक्त
युवक को उपचार के लिए 108 की मदद से कराया डोईवाला के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायवाला पुलिस को सूचना मिली की बोक्सा बस्ती प्राइमरी स्कूल छिद्दरवाला के पास एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है. इसके बाद युवक को उपचार के लिए 108 की मदद से डोईवाला के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिवार वाले शव को लेकर आ गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक की पहचान हेम कुमार उर्फ पप्पू पुत्र धन सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 छिद्दरवाला के रूप में हुई है.