Uncategorized

ग्राम सभा खुमेरा में चल रही है श्री कृष्ण लीला का भव्य आयोजन अध्यक्ष गौतम खुमरियिल

ग्राम सभा खुमेरा में चल रही है श्री कृष्ण लीला का भव्य आयोजन अध्यक्ष गौतम खुमरियिल

हरीश चन्द्र

खबर है ऊखीमठ ब्लॉक व रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाला ग्राम सभा खुमेरा मे दिनांक 8 दिसंबर से समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्री कृष्ण लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है

वहीं श्री कृष्ण लीला में डारेक्टर श्री शिवलाल गंगरोली के द्वारा भूमिका निभाई जा रही है आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग का अभी तक पहला गांव है जहां श्री कृष्ण लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है वहीं श्री कृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष गौतम खुमरियाल ने बताया कि दिनांक 8 दिसंबर से ग्राम सभा खुमेरा में श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया गया है बताया कि आज 11 वी रात्रि के कार्यक्रम में भ्यूमा स्यूर का वंध किया जाएगा वहीं 20 दिसंबर को ग्राम सभा खुमेरा में श्री कृष्ण लीला का राजतिलक के साथ समापन किया जाएगा अध्यक्ष गौतम खुमरियाल ने कहा कि ग्राम सभा खुमेरा में श्री कृष्ण लीला में पूरी केदारघाटी के गांवो के दिशा धियाणी, व भक्त जन आते हैं जिसमें त्यूणी, बडासू, रूद्रपुर, सीतापुर, समेत तमाम गांवों के भक्त जन आते हैं वहीं श्री कृष्ण लीला में तबले पर भरोसी लाल खुमरियाल, व श्री कृष्ण लीला में प्रोन्टर का कार्य माणिक लाल खुमरियाल द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है इस मौके पर श्री कृष्ण लीला समिति के उपाध्यक्ष शतीश खुमरियाल, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण खुमरियाल, उपकोषाध्यक्ष रोहित खुमरियाल, सचिव रोशन खुमरियाल,मेनजेन्ट डारेक्टर नीरज खुमरियाल, कोर्स संगीत पर पूनम देवी खुमरियाल, मीनाक्षी खुमरियाल, श्री कृष्ण लीला में पत्रों को सजाने संवारने का कार्य कर रहे जसपाल गंगरोली, व श्री कृष्ण लीला में सीन सजाने संवारने का कार्य भार राजेश श रोकी गंगरोली द्वारा किया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button