Chandigarh
अलग – अलग स्थानों से दो महिलाएं लापता, मामले दर्ज कर खोजबीन में जुटी पुलिस

अलग – अलग स्थानो से दो महिलाएं लापता
– मामले दर्ज कर खोजबीन में जुटी पुलिस ।
दक्ष दर्पण समाचार सेवा
(जयवीर सिंह )
सोनीपत, 16 दिसंबर ।
जिले में दो अलग-अलग स्थानों से दो विवाहित महिला लापता हो गई । परिजनों ने संबधित थाना पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया । पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुराना शहर क्षेत्र से 34 वर्षीय महिला लापता हो गई । पुराना शहर सोनीपत चौकी में दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी 6 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 9 दिसंबर को चौकी पुराना शहर में लिखित शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि महिला की उम्र लगभग 34 वर्ष है। वह गुलाबी रंग का सूट-सलवार और पैरों में काली चप्पल पहने हुए थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर थाना सदर सोनीपत क्षेत्र के गांव हरसाना कला से दूसरी महिला गायब हुई है।
गांव हरसाना कला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी 12 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है, रंग गेहुआ, लंबुतरा चेहरा और दाहिने हाथ की कलाई पर तीन स्टार का टैटू बना हुआ है। वह लाल रंग का सूट-सलवार और पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए थी।
. दोनों मामलों में पुलिस जांच जारी पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 127 (6) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों महिलाओं की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर छानबीन की जा रही है



