अस्थि कलश को लेकर डोईवाला पहुंचे किसान
डोईवाला में किसानों के साथ कांग्रेस व पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

डोईवाला- (आशीष यादव) लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश को लेकर किसान आज दूधली गांव पहुंचे जहां डोईवाला के किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पूर्व सैनिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की अस्थि कलश यात्रा की शुरुआत दूधली गांव से हुई।
जिसके बाद मारखम ग्रांट के बुल्लावाला झबरावाला कुड़कावाला व ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए शाम 5:00 बजे यात्रा का समापन किया जाएगा। जिसके बाद डोईवाला विधानसभा में तीन दिवसीय अस्थि कलश यात्रा कि कल फिर से शुरुआत होगी इस दौरान किसान नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के हत्यारों को सजा देने की बजाय उन्हें बचाने में लगी है जिसकी किसान घोर निंदा करते हैं।
इस दौरान कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए किसानों को न्याय दिलाने की मांग की।कलश यात्रा मे डोईवाला किसान मोर्चा के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिह , भारती किसान युनियन टिकैथ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालशा, किसान नेता उम्मेद बोरा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी , सपा नेता हेमा बोरा, जाहिद अंजुम,रफल सिंह, काशी राम, नारायण सिंह, राम सिंह, भगवान सिंह, लक्ष्मण सिंह , विरेंद्र सिंह, पितम्बर सिंह नसिम, त्रिलोक बोरा आदि उपस्थित रहे।