Chandigarh

‘पेपर ट्रेल्स लिटरेरी फेस्ट’ में जुटे प्रसिद्ध बाल साहित्य लेखक, चित्रकार और कहानीवाचक

‘पेपर ट्रेल्स लिटरेरी फेस्ट’ में जुटे प्रसिद्ध बाल साहित्य लेखक, चित्रकार और कहानीवाचक

फर्स्टस्टेप्स स्कूल द्वारा 17 दिसंबर तक स्कूल परिसर में आयोजित किया जा रहा है लिटरेरी फेस्ट

चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2025: फर्स्टस्टेप्स स्कूल, सेक्टर-26 के परिसर में आयोजित ‘पेपर ट्रेल्स लिटरेरी फेस्ट–2025’ में देश के जाने-माने बाल साहित्य लेखक और प्रसिद्ध कहानीवाचक भाग ले रहे हैं। यह लिटरेरी फेस्ट 17 दिसंबर तक चलेगा।

लिट फेस्ट के दौरान बाल साहित्य से जुड़े लेखकों और कथावाचकों ने मीडिया से बातचीत की। इस अवसर पर प्रसिद्ध बाल साहित्य लेखिका आशा नेहेमायाह, समीक्षकों द्वारा सराही गई बाल पुस्तकों की लेखिका मेघा गुप्ता, बच्चों की किताबें और पत्रिकाएं तैयार करने वाली विद्या मणि, तथा बहुमुखी लेखक एवं कहानीवाचक श्याम माधवन सारदा उर्फ ग्रेस्ट्रोक मौजूद रहे। दीप्ता विवेकानंद जो एक जानी मानी कहानीवाचक हैं भी मौजूद रहीं । इनके साथ फर्स्टस्टेप्स स्कूल की चेयरपर्सन जपजी चीमा भी उपस्थित रहीं और उन्होंने फेस्ट को लेकर स्कूल का दृष्टिकोण साझा किया।

जपजी चीमा ने कहा कि इस लिटरेरी फेस्ट का उद्देश्य पुस्तकों, लेखकों और युवा पाठकों को एक मंच पर लाना है, ताकि पढ़ने की प्रक्रिया को एक साझा अनुभव बनाया जा सके। इस दौरान कहानी सुनाने के सत्र, पुस्तक कवर के लिए चित्रण गतिविधियां, पुस्तक पाठ और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिन्हें प्रमुख बाल साहित्य लेखक और कथावाचक संचालित कर रहे हैं।

स्कूल की प्रिंसिपल जसबीर कौर ने कहा कि हमारा स्कूल एक इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) स्कूल है। हमारा फोकस रटने की बजाय गहरी समझ और वास्तविक जीवन में ज्ञान के उपयोग पर है। यह लिट फेस्ट बच्चों को पढ़ने और लिखने के महत्व से परिचित कराने की दिशा में एक प्रयास है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जल्द ही पंचकूला में भी हम एक आईबी स्कूल शुरू करने जा रहे हैं।

‘द राजाज़ मस्टैश’, ‘ग्रैनीज़ साड़ी’, ‘मिसेज वूलीज़ फ़नी स्वेटर्स’, ‘थीव्स एंड आहा! एडवेंचर्स’ सहित कई चर्चित बाल पुस्तकों की लेखिका आशा नेहेमायाह ने बच्चों पर केंद्रित लिट फेस्ट्स के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित स्वतंत्र भारत पर आधारित अपनी ऐतिहासिक श्रृंखला के लिए जानी जाने वाली मेघा गुप्ता ने ‘पेपर ट्रेल्स’ का हिस्सा बनकर खुशी जाहिर की।

संपादक और बाल लेखिका विद्या मणि ‘मेल्टिंग पॉट’ नामक कंटेंट और डिज़ाइन स्टूडियो चलाती हैं। उन्होंने चैटरबॉक्स, क्वेस्ट, जूनियर क्वेस्ट, हूट और टूट जैसी बाल पत्रिकाओं का संपादन किया है। उन्होंने बच्चों से बातचीत के अनुभव साझा करते हुए मजबूत आधार के लिए साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला।

चित्रकार, कार्टूनिस्ट, आर्ट डायरेक्टर और लेखक श्याम माधवन सारदा उर्फ ग्रेस्ट्रोक की पुस्तक ‘वेलर्स थ्री’, जो प्रथम बुक्स द्वारा प्रकाशित है, केंद्रीय विद्यालयों में सीबीएसई द्वारा अंग्रेज़ी पाठ्यक्रम के लिए अनुशंसित है। उन्होंने कहा कि ऐसे लिट फेस्ट बच्चों में पढ़ने और लिखने की आदत को बढ़ावा देने का प्रभावी माध्यम हैं।

15 दिसंबर को विद्या मणि और ग्रेस्ट्रोक ने मैगज़ीन इलस्ट्रेशन पर कार्यशाला आयोजित की। 16 दिसंबर को पेशेवर कथावाचक और शिक्षाविद दीप्ता विवेकानंद तथा अंतरराष्ट्रीय कथावाचक कपिल पांडे द्वारा कहानी सत्र आयोजित किए जाएंगे। 17 दिसंबर को ग्रेस्ट्रोक द्वारा कहानी सुनाने की कार्यशाला होगी और इसी दिन पंजाबी दिवस भी मनाया जाएगा। आशा नेहेमायाह और मेघा गुप्ता ने भी फेस्ट के दौरान लिटरेरी सत्र आयोजित किए। बहुमुखी प्रतिभा की धनी कथावाचक शिराज़ सैनी ने भी इस लिट फेस्ट में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि स्कूल के विद्यार्थियों ने पूरे महीने कविता और लेखन गतिविधियों में भाग लिया और साहित्य आधारित अपने अध्ययन चक्र को प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रस्तुति भी तैयार की। इसके अलावा ‘फंकी रेनबो’ द्वारा संचालित ट्रैवलिंग चिल्ड्रन बुकशॉप में उत्सव में आए लेखकों, चित्रकारों और कहानीवाचक की पुस्तकों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button