पंचकूला के युवाओं ने थामा भाजपा का दामन

पंचकूला के युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
पंचकूला, 15 दिसंबर। भाजपा मुख्यालय पंचकमल में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने युवा नेता नितिन राणा और गौरव राणा के नेतृत्व में पंचकूला के शहरी और बरवाला क्षेत्र आये सैकड़ो युवाओ को भाजपा का पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया।
भाजपा ज्वाइन करने वाले युवाओ में कुलदीप धीमान, हर्ष धीमान, आरव चौधरी, अभय प्रताप, विकास राणा, सचिन राणा, नीरज राणा, हनी राणा, रविंदर, गजेंद्र सिंह, मुकुल आर्या, धीमान, मनीष, तरुण, अभिषेक, प्रितपाल, गौरव, हनी, प्रतीक, शुभम राणा, अमन पाल, ताशु पंडित, विशाल राणा, हैप्पी, सनी शर्मा, अरुण राणा, रोहित, शेखर, रविंदर, गुगानी पंडित, साहिल राणा, गौरव राणा, रणदेव, काका राणा, रवि चौहान, शालू विशाल, कुलदीप, प्रिंस, नीरज राणा, प्रथम, रजत, अजय प्रताप, अंकुश साइन, मनी राणा, जतिन पाल, निशांत राणा, गजिंदर सरदार, सौरव, तरुण राणा, नितीश, हर्ष धीमान, रजत राणा, विश्व प्रताप, मदन राणा, सचिन, काका सैनी, जीवन, बंटी, विकास, नितीश, रमन, राहुल पंडित, आर्यन शर्मा, मिंटी राणा, शिवि, राहुल, नीरज, केशव राणा सहित सैकड़ो युवा प्रमुख रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने युवाओ का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओ की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। अजय मित्तल ने सभी युवाओ से स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने की अपील भी की।
इस मौके पर जिला महामंत्री जय कौशिक, भवनजीत सिंह, बरवाला मंडल महामंत्री देवेंद्र शर्मा, अनीता राणा, राजबीर राणा, राज रानी शर्मा सहित बरवाला मंडल के तमाम पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।




