बरवाला मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन देशराज पोसवाल ने ली शपथ

बरवाला मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन देशराज पोसवाल ने ली शपथ
किसानों और व्यापारियों के हितों की रक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता – देशराज पोसवाल
मार्केट कमेटी किसानों और व्यापारियों के विश्वास का केंद्र: सांसद कार्तिकेय शर्मा
जनता का विश्वास किसी भी जिम्मेदारी को और अधिक मजबूत बनाता है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता
पंचकूला दिसंबर 14: बरवाला मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन देशराज पोसवाल ने रविवार को बरवाला अनाज मंडी में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की। मार्केट कमेटी के सचिव सुरेन्द्र ढाडां ने चेयरमैन देशराज पोसवाल का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।
अपने संबोधन में चेयरमैन देशराज पोसवाल ने कहा कि किसानों और व्यापारियों के हितों की रक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मार्केट कमेटी को पारदर्शी, सुविधाजनक और किसान-हितैषी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही मंडी में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और विकास कार्यों को गति देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने नवनिर्वाचित चेयरमैन देसराज पोसवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मार्केट कमेटी जैसी संस्थाएं केवल प्रशासनिक इकाइयाँ नहीं होतीं, बल्कि वे किसानों और व्यापारियों के विश्वास का केंद्र होती हैं। उन्होंने कहा कि मंडी व्यवस्था जितनी अधिक पारदर्शी, सशक्त और संवेदनशील होगी, उतना ही किसान आत्मनिर्भर बनेगा।
सांसद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान को केवल योजनाओं का लाभार्थी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की धुरी माना गया है। मंडियों का आधुनिकीकरण, फसलों की बेहतर कीमत और सुविधाजनक व्यवस्थाएँ इसी दूरदर्शी सोच का परिणाम हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जनता का विश्वास किसी भी जिम्मेदारी को और अधिक मजबूत बनाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि चेयरमैन पोसवाल को मिला व्यापक जनसमर्थन विकास कार्यों के रूप में परिलक्षित होगा और मंडी में अनुशासन, पारदर्शिता तथा किसान हित सर्वोपरि रहेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


