Uncategorized

अखिल भारतीय किसान सभा जनपद रुद्रप्रयाग का छठवां जिला सम्मेलन

अखिल भारतीय किसान सभा जनपद रुद्रप्रयाग का छठवां जिला सम्मेलन

हरीश चन्द्र

अखिल भारतीय किसान सभा जनपद रुद्रप्रयाग का छठवां जिला सम्मेलन स्थान कॉमरेड राजपाल कन्याल नगर काली कमली धर्मशाला रुद्रप्रयाग में किसान सभा के वरिष्ठ नेता कॉम जय सिंह नेगी द्वारा झंडा फहराने के साथ शुरू हुआ.

सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कामरेड आषाढ़ सिंह धीरवान द्वारा किया गया सम्मेलन में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री कामरेड गंगाधर नौटियाल बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थे सम्मेलन का संचालन किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कामरेड दौलत सिंह रावत द्वारा किया गया सम्मेलन में सर्वप्रथम कामरेड दौलत सिंह रावत द्वारा शोक प्रस्ताव पेश किया गया तत्पश्चात दो मिनट की शोक सभा आयोजित की गई सम्मेलन का उद्घाटन किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री कामरेड गंगाधर नौटियाल द्वारा किया गया उन्होंने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में किसानों की हालत बहुत बहुत खराब हो गई है खेती किसानी बर्बाद हो गई जंगली जानवरों के आतंक से खेती बर्बाद हो गई है आजकल पूरे प्रदेश में भालू व बंदर का चरम आतंक छाया हुआ है हर गांव में भालू द्वारा लोगों पर जान लेवा हमले किए गए हैं लेकिन इनके आतंक सरकार द्वारा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है इस समस्या का समाधान करने बजाय उल्टे ये सरकार समस्या पैदा कर रही है इन सभी समस्याओं की जड़ ये सरकार है ये सरकार जनता की चुनी गई लेकिन ये सरकार अदाणी अंबानी पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और जनता का खून पी रही है इस सरकार के इशारे पर पूंजीपति जनता को खुल आम लूट रही है ये सम्मेलन ऐसे मौके पर हो रहा है जब देश में किसानों को गुलाम बनाने की नीतियां लागू की जा रही है और किसान व मजदूर को सांप्रदायिक आग में झोंका जा रहा है फूट डालो राज करो की नीति लागू की जा रही है लेकिन अब देश के किसान इनके भीभाजन करी एजेंडे में नहीं फसने वाली है सम्मेलन में किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राजाराम सेमवाल सीटू जिला मंत्री कामरेड बीरेंद्र गोस्वामी सीटू जिला सहसंयोजक कॉम नरेंद्र रावत जनवादी महिला समित की जिला मंत्री भावना रावत जिला अध्यक्ष श्रीमती बीरा देवी किसान सभा के जिला कोषाध्यक कॉमरेड भरत भंडारी दयाल सिंह सेमवाल फटा मंडल अध्यक्ष कामरेड जसपाल लाल विक्रम लाल बीर सिंह गोपाल सिंह रजपाल सिंह दिनेश सिंह सुंदर लाल प्रेम लाल रोशन लाल पीताम्बर उनियाल इंदर लाल चंद्र सिंह नीलम देवी अंकित सिंह अनिल लाल आदि थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button