धूमधाम से मनाया गया अब महर्षि बाल्मीकि स्थापना दिवस

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : लाइब्रेरी स्थित महर्षि बाल्मीकि मंदिर में हवन पूजन के साथ स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बाल्मीकि समाज के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति के संयोजक निरंजन लाल बाल्मीकि ने बताया कि आज मूर्ति स्थापना को 18 वर्ष हो गए हैं और प्रत्येक वर्ष यहां पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
यह भी देखें
साथ ही भंडारे का भी आयोजन होता है जिसमें सभी समुदाय के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को महर्षि बाल्मीकि के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। जिससे कि समाज में बेहतर संदेश गाय और लोग उनके मार्ग का अनुसरण कर सकें।
यह भी देखें
उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज हमेशा ही मानव की सेवा करता आया है और करता रहेगा। इस मौके पर पहुंचे समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि वे बाल्मीकि समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और यदि कहीं भी उनकी आवश्यकता हो तो वह हर समय तैयार हैं।
यह भी देखें