उत्तराखंड
अपडेट: UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा की तिथि में किया परिवर्तन

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी की है। इस भर्ती परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। आपको बता दें कि इस विज्ञप्ति में सूचित किया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति संख्या 159/06/E-I/DRIACF/2019-20 दिनाँक 01 अक्टूबर, 2021 द्वारा सहायक वन संरक्षक
परीक्षा-2019 के अन्तर्गत शारीरिक मानक परीक्षण दिनांक 25.10.2021 को 40वीं वाहिनी पी०ए०सी०, हरिद्वार में निर्धारित किये जाने सम्बन्धी सूचना प्रकाशित की गयी है।
अपरिहार्य कारणों से शारीरिक मानक परीक्षण एक दिवस के स्थान पर दो दिवसों (दिनांक 25.10.2021 एवं 26.10.2021) को 40वीं वाहिनी पी०ए०सी०, हरिद्वार में निर्धारित की जाती है। विज्ञप्ति संख्या 159/06/E I/DR/ACF/2019-20 दिनाँक 01 अक्टूबर, 2021 उक्तांकित
सीमा तक संशोधित समझी जाये।