
डोईवाला- (आशीष यादव) संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर डोईवाला किसान मोर्चा के किसानों ने रेल रोकने की कोशिश की, मगर पुलिस की सतर्कता व भारी पुलिस बल तैनात होने की वजह से किसान ट्रेन तक नही पहुंच सके। आज पूरे देश मे किसान आंदोलनरत है, जिसके चलते किसान सुबह से ही स्टेशन पर जुटना शुरू हो गए थे।
डोईवाला से दोपहर 12 बजे गुजरने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को किसानों ने डोईवाला स्टेशन पर रोकने की कोशिश की, मगर पुलिस ने किसानों को रेल रोकने से पहले ही रोक लिया। जिसके बाद गुस्साए किसान रेल की पटरी पर बैठ गए। जहां पुलिस ने किसानों को पटरी से भी शीघ्र ही उठा दिया। किसानों की मांग करी कि लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों को बर्खास्त कर उन्हें फांसी की सजा सुनाई जाए, ओर 3 कृषि कानून वापस लिए जाए।