डॉ० डी० सी० पसबोला को मिला विजनरी लीडर सम्मान

📍डॉ० डी० सी० पसबोला को मिला विजनरी लीडर सम्मान।
📍विजन वेलनेस फाउंडेशन द्वारा दिया गया अवार्ड।
📍डॉ० पसबोला महासचिव पद के प्रबल दावेदार भी है। अपने अद्वितीय दृष्टिकोण (Unique Vision) से आयुर्वेद एवं आयुर्वेद संवर्ग की दिशा एवं दशा बदल देना चाहते हैं।
देहरादून: 22 सितम्बर 2025, सोमवार।
विजन वेलनेस फाउंडेशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा डॉ० डी० सी० पसबोला को विजनरी लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान शिवम मिश्रा, फाउंडर विजन वेलनेस फाउंडेशन एवं काजल यादव, को-फाउंडर, विजन वेलनेस फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया है।
डॉ० पसबोला को यह सम्मान अपने चिकित्सा सेवा क्षेत्र में विलक्षण सफलता हासिल करने एवं वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने के लिए प्रदान किया गया है। साथ ही स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनके नाम शामिल होने को सच्चे अर्थों में महानता का प्रतीक बताया गया है।
परिचय: डॉ० डी० सी० पसबोला राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देहरादून उत्तराखंड में कार्यरत हैं। साथ ही वे इस बार राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी सेवा संघ (पंजीकृत), उत्तराखंड के प्रान्तीय अधिवेशन में महासचिव पद के प्रबल दावेदार भी है। डॉ० पसबोला अपने अद्वितीय दृष्टिकोण (Unique Vision) से आयुर्वेद एवं आयुर्वेद संवर्ग की दिशा एवं दशा बदल देना चाहते हैं।