शहीद उत्तराखंड के दो जवानों के पार्थिव शरीर को लाया गया जोलीग्रांट

डोईवाला- (आशीष यादव) जम्मू में शहीद हुवे जवानों के पार्थिव शरीर को आज दूसरे दिन भी जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया। जवान अजय सिंह रौतेला, खड़ी रामपुर जिला टिहरी व जवान हरेंद्र सिंह जिला पोड़ी गढ़वाल का आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए जम्मू में शहीद हो गए थे। जिनके पार्थिव शरीर को को विशेष विमान से आज जॉली ग्रांट एयरपोर्ट लाया गया।
जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, केबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ तमाम लोगों ने शहीद जवानों की शहादत को नमन किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के लिए ये बहुत बड़ी छती है। उन्होंने प्रार्थना करते है हुवे कहा कि दुःख की इस घड़ी को ईश्वर उनके परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सदैव शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद का भी भरोषा दिया। शहीद जवानों ने देश कि रक्षा करते हुए अपने प्राणों को निछावर किया है।