
डोईवाला – (आशीष यादव)- उत्तराखंड के डोईवाला के छोटे से गांव घमंडपुर में जन्मे मशहूर टीवी कलाकार करन शर्मा आज मुंबई में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं, वर्तमान में कलर्स चैनल पर चल रहे धारावाहिक ससुराल सिमर का में मुख्य अभिनय निभा रहे करन शर्मा अपने गृह क्षेत्र पहुंचे। करन ने अपने गुरु ख्वाजा बाबा मोहित वर्मा के निवास पर अपने संघर्षों की बातें साझा की।
उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे पहले ज्योति सीरियल से शुरुआत की थी। उसके बाद उन्हें बालाजी से बड़ा ब्रेक मिला, जिसके बाद उन्होंने प्यार का बंधन पहला शो किया। और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जिसके बाद बंधिनी, पवित्र रिश्ता, एक नई पहचान जिसमें मशहूर टीवी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने उनकी मां का रोल किया था लोगों ने काफी पसंद किया।
फ़िल्म एक्टर करन शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों एवं टीवी सीरियल बनाने की अपार संभावनाएं है। यहां प्राकृतिक सौंदर्य की बेहतरीन जगह है, जहां पर अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं। उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुवे कहा कि वह जब भी कोई बड़ी फिल्म करें, तो उसकी शुरुआत उत्तराखंड से ही हो। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में एक शार्ट फ़िल्म ब्लैंक शूट की है, जो कि जल्द ही रिलीज होगी।