Uncategorized

भीषण हादसा: वोल्वो बस और स्कूटी की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत

Horrible accident: Volvo bus and scooter collide, young man dies a painful death

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

हल्द्वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौलापार खेड़ा चौराहे के पास वोल्वो बस और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी समेत युवक बस में बुरी तरह फंस गया और काफी देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक 27 वर्षीय पूरन सिंह टाकुली, पुत्र कुंदन सिंह टाकुली, मूल निवासी इंदिरानगर द्वितीय बिंदुखत्ता था और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह हल्द्वानी इंटरव्यू देने आया था। परिजनों को उसके आने की जानकारी भी नहीं थी।

बताया जा रहा है कि युवक ने स्कूटी किराए पर ली थी और काठगोदाम से बिंदुखत्ता की ओर लौट रहा था। इसी दौरान गौलापार खेड़ा चौराहे के पास सामने से आ रही वोल्वो बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्कूटी बस के अंदर फंस गई और युवक बाहर नहीं निकल पाया।

मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में कटर मंगाकर बस और स्कूटी के पार्ट्स काटे गए और युवक को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हादसे के चलते राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना का कारण ओवर स्पीड रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button