उत्तराखंडराजनीति

UKM डोईवाला ने दशहरे पर फूंका PM, HM और CM का पुतला

संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने दशहरे के शुभ अवसर पर फूंका PM, HM और CM का पुतला

डोईवाला – (आशीष यादव) संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के बैनर तले सैकडों किसान गन्ना सोसाइटी में इकट्ठा हुए जहाँ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री , गृह मंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर देश की सत्ता पर काबिज एक हिटलर शाही व किसान विरोधी सरकार का विरोध करते हुए जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया ।

आंदोलन की अध्यक्षता करते हुए मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह व अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि आज देश मे रावण रूपी सरकार का चेहरा उजागर हुआ है जो लखीमपुर खीरी के गुनाहगारों को बचाने में लगी है।

सिर्फ जनता का बेवकूफ बनाने के लिए जांच कमेटी का गठन किया है परन्तु जब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाकर जेल नहीं भेजा जाता तब तक निष्पक्ष जांच होना सम्भव ही नही है । क्योंकि इन्हीं के इशारे और भड़काऊ बयान के चलते भाजपा के लोगों ने इस दुःखद घटना को अंजाम दिया है।

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री और संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखंड के संयोजक गंगाधर नौटियाल ने कहा कि कल 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय संयुक्त किसान मोर्चे की देहरादून जिलापंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से एक विस्तारित बैठक होने जा रही है जिसमे प्रदेश भर के सभी किसान संघठन भाग लेंगे बैठक में राज्यस्तरीय कमेटी के गठन के अलावा मोर्चे के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लखीमपुर के शहीद किसानों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा जिसमें पूरे देश मे शहीदों की अस्थिकलश यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में मोर्चे के केंद्रीय नेता श्री जगतार सिंह बाजवा कल 16 अक्टूबर को अस्थिकलश यात्रा को लेकर सुबह 11 बजे देहरादून पहुंचेंगे । जहाँ होने वाली कल की वैठक में अस्थिकलश यात्रा गढ़वालमण्डल में कहाँ कहां से गुजरेगी इस पर चर्चा की जाएगी । बैठक में डोईवाला से भी 30 किसान नेता विशेष रूप से भाग लेंगे ।

इस दौरान प्रदर्शन में मुख्य रूप से बलबीर सिंह, उमेद बोरा, फुरकान अहमद, ज़ाहिद अंजुम, गुरदीप सिंह, याक़ूब अली, मोहित उनियाल, सुरेंद्र सिंह खालसा, हेमा पुरोहित ,अश्विनी त्यागी, जसबीर सिंह, हरबंश सिंह, बीरेंद्र कुमार, मलकीत, गुरपाल,सरजीत,उस्मान,इलियास आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button