जम्मू-कश्मीर में उत्तराखंड के दो लाल शहीद

देहरादून: गुरुवार शाम से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है। इसी ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी में उत्तराखंड के दो जवान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई।
शहीद होने वाले जवानों के नाम योगंबर सिंह और विक्रम सिंह नेगी हैं। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी की उम्र 26 साल थी। विक्रम टिहरी जिले के रहने वाले थे। रायफलमैन योगंबर सिंह की उम्र 27 साल है। योगंबर सिंह चमोली जिले के रहने वाले थे।
गुरुवार शाम से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी चल रही है।
सोमवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर की सुरनकोट तहसील के चमरेड़ के जंगल में आतंकवादियों की ओर से घात लगा कर किए गए हमले में सेना की 16 आरआर का एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद पिछले 60 घंटे से सुरक्षाबल चमरेड़ से लेकर देहरागली में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं।