विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है- त्रिवेंद्र सिंह रावत

डोईवाला – (आशीष यादव) पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत मांजरी ग्रांटके बालकुवारी गांव में खेड़ा सिद्ध मंदिर के सौंदर्यकरण एवम् टीन सेट निर्माण का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसका ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह ,बलदेव सिंह ,सुरेश कुमार ,पूर्व प्रधान सुंदर दास ,कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा ,रामकली, रेनू चौधरी, रामचंद्र, मुकेश कुमार, प्रताप सिंह आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन खेड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर मेहरूल ने किया।