
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है उत्तराखंड प्रदेश में आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों में 20 नए मामले सामने आए हैं. कल से ज्यादा आज पॉजिटिव मिले हैं. उत्तराखंड प्रदेश में आज एक भी पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है.
आज 12 अक्टूबर को प्रदेश में 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 158 हो चुकी है. इस समय प्रदेश में 2 जिले उत्तरकाशी और टिहरी में कोई भी कोरोना का सक्रिय मामला नहीं है, यह जिले कोरोनावायरस मुक्त हैं.
प्रदेश में अब तक 3 लाख 43 हजार 695 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 30 हजार 022 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,397 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं आज 24 हजार 918 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
उत्तराखंड प्रदेश में आज 12 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी है बुलेटिन के अनुसार मरीजों का आंकड़ा देखें…
आज उत्तराखंड प्रदेश के नैनीताल में सर्वाधिक मामले 8 पॉजिटिव मिले। देहरादून में पांच पॉजिटिव मिले। रुद्रप्रयाग में चार पॉजिटिव मिले। चंपावत उत्तरकाशी और हरिद्वार में एक एक पॉजिटिव मिला है। अन्य जिलों में आज एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है।