
डोईवाला/रिपोर्ट- जावेद हुसैन: आज कांग्रेस द्वारा ब्लॉक सभागार टोला में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से की गई जिसके बाद किसान आंदोलन आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मान सौभाग्य की बात है। इसके साथ ही देश व राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन में शहीद हुवे किसानों को भी श्रधांजलि अर्पित की।