“हर घर जल” योजना के अंतर्गत दुधली पेयजल योजना का लोकार्पण
केंद्रीय राज्यंत्री जल शक्ति मंत्रालय के साथ उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया लोकार्पण

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत दुधली पेयजल योजना का केंद्रीय राज्यंत्री जल शक्ति मंत्रालय के साथ उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया लोकार्पण
डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत दूधली में जल जीवन मिशन के कार्यक्रम के अंतर्गत अनुरक्षण खंड उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून के द्वारा दूधली में पेयजल की सुंदरीकरण पेयजल योजना का शुद्धीकरण कार्य का लोकार्पण केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल और उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर घर जल हर घर नल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था जिसे आज पूरा कर राज्य और केंद्र सरकार ने अपना वादा आम जनता से निभाया है। उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि एक करोड़ 26 लाख की लागत से यह योजना तैयार की गई है, जिसका दूधली क्षेत्र के तमाम गांव को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार के साथ लगातार विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है ताकि साफ और स्वच्छ पेयजल देने वाली, जल शक्ति मिशन के तहत यह एक बड़ी योजना है जिससे पीने के पानी की किल्लत ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री जल शक्ति मंत्रालय प्रलाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा की चुनौती के बाद भी हर घर में पीने का पानी पहुंचाना सरकार का उद्देश्य था। आज सरकार इस लक्ष्य को पूरा कर लोगों को पीने का स्वच्छ पानी देने में हम सफल हुए हुए।