सोना-चांदी के रेट में आई गिरावट! देखिए आज की कीमत
देहरादून की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 47,880.0 रुपये रहा.

देहरादूनः एक और जहां सोने और चांदी की कीमतों में कभी उतार और कभी चढ़ाव देखने को मिलता है, तो वही भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है। बुधवार को सोना-चांदी दोनों के रेट (Gold-Silver Rate) में गिरावट देखने को मिली है।
ताजा अपडेट के मुताबिक मंगलवार के मुकाबले आज (बुधवार) सोना सस्ता हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:51 बजे दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 157 रुपये यानी 0.34 फीसद की टूट के साथ 46,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
दरअसल इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 46,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह फरवरी, 2022 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 118 रुपये यानी 0.25 फीसद लुढ़ककर 46,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 46,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
मंगलवार शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 46682 रुपये था, वहीं, चांदी का भाव 60905 रुपये प्रति किलो था। बता दें कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है। ऐसे में गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट ऊपर नीचे होते रहते हैं।
देहरादून की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 47,880.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 130.0 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 62,450.0 रुपये रहा। दून में कल सोने का भाव 48,010.0 रुपये और चांदी का भाव 62,410.0 रुपये था।