
ऋषिकेश/रिपोर्ट:–महेश पंवार: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश में पहुंचेंगे जहां वे पीएम केयर् फंड से निर्मित आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही वे यहां से पूरे देश में 162 ऑक्सीजन प्लांट का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इन्हीं सब तैयारियों का जायजा लेने आज सूबे के मुख्यमंत्री एम्स पहुंचे व एम्स के अधिकारियों सहित प्रशासन के आला अधिकारियों से तैयारियों पर चर्चा की।
इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप एसपीजी की टीम ने एम्स में सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से एम्स पहुंचेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड व उसके आसपास पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।