पिथौरागढ़: नो पार्किंग में खड़े 42 वाहनों में चस्पा ई-चालान की कार्यवाही
रडार गन के माध्यम से भी की गई कार्यवाही

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी, के नेतृत्व में यातायात पुलिस व एच.पी.यू. द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के क्रम में 4.10.2021 को नो पार्किंग में खड़े व यातायात नियमों का उल्लंघन कर, यातायात बाधित करने पर कुल 28 वाहनों पर चस्पा चालान व 14 वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी तथा इसी क्रम में यातायात पुलिस व एच0पी0यू0 द्वारा रडार गन के माध्यम से चैकिंग अभियान चलाकर तेज गति से व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान लोक न्यूसेन्स फैलाने वाले कुल- 37 व्यक्तियों के विरूद्ध भी पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान निरन्तर जारी रहेगा।