उत्तराखंड

विद्युत विभाग की संभावित हड़ताल के मद्देनजर DM ने दिए अहम निर्देश

विद्युत विभाग की संभावित हड़ताल के मद्देनजर डीएम पिथौरागढ़ ने सभी संबंधित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड, यूपीसीएल के कर्मचारियों के आगामी 06 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी चौहान ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दोनों निगमों में कामकाज निर्बाध और सहज ढंग से संचालित कराने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इनके स्थान पर एसआईटी, पाॅलीटेक्निक, आईटीआई के उपलब्ध तकनीकी इंजीनियरों तथा अन्य की तैनाती प्रति सब स्टेशन पर किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में तैनात कार्मिकों का प्रशिक्षण भी किया जाना आवश्यक होगा इस हेतु समस्त उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता,विद्युत वितरण खण्ड पिथौरागढ़ एवं धारचूला उक्त तैनात किये जाने वाले कार्मिकों की सुविधानुसार उनके नजदीकी सब स्टेशनों में 02 चरणों में आवश्यक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।

उक्त अवधि के दौरान जनपद के समस्त क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू किये जाने तथा संबंधित अधिकारियों,कार्मिकों से आवश्यक सामंजस्य हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत/यांत्रिक खण्ड, लोनिवि पिथौरागढ़ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हड़ताल अवधि में विद्युत व्यवस्था सुचारू किये जाने हेतु लोनिवि, ग्रानिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान/निगम के यांत्रिक खण्डों के सहायक अभियन्ताओं एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं तथा उरेडा विभाग के तकनीकी कार्मिकों को आवश्यकतानुसार सब स्टेशनों मे तैनात कर लिया जाय, नोडल अधिकारी उक्त विभागों में तैनात अभियन्ताओं की तैनाती हेतु कार्यवाही करेंगे।

उक्त अवधि में विद्युत विभाग अंतर्गत ठेकेदारों के अधीन कार्मिकों से भी आवश्यक सहयोेग लेते हुए प्रति सब स्टेशन 01-01 कार्मिक तैनात कर लिया जाय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड, पिथौरागढ़/धारचूला उक्त कार्मिकों की तैनाती कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि हड़ताल अवधि में जनहित से जुड़ी अतिआवश्यकीय सेवाओं यथा चिकित्सालयों, दुग्ध, पेयजल योजनाओं आदि में प्राथमिकता के आधार पर निर्वाध विद्युत अपूर्ति किये जाने के प्रयास कर लिये जाय व पुलिस विभाग इस अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,समस्त उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, रजिस्टार एस.आई.टी. अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान व पेयजल निगम, यूपीसीएल पिथौरागढ़, डीडीहाट, धारचूला, प्राचार्य रा0पाॅलीटेक्निक, कनालीछीना, बांसबगड़, बरम, मूनाकोट, बेरीनाग, गणाई गंगोली, डीडीहाट, डिप्टी मैनेजर पावर ग्रिड आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button