उत्तराखंड
बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस सेवादल का विरोध SDM को सौंपा ज्ञापन

डोईवाला/रिपोर्ट- जावेद हुसैन: बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस सेवा दल द्वारा डोईवाला एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर महंगाई को कम करने की मांग की गई।
आरोप है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है, और आज गैस सरसों तेल व डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से आमजन का जीना दूभर हो गया है।
जबकि 2014 से पहले सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था। पर जिस तरह केंद्र सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है, उसे कांग्रेस सेवादल बर्दाश्त नहीं करेगा। आज ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार को महंगाई कम करने के लिए चेताया गया है।