ऋषिकेश: पिंजरे में कैद हुआ एक और गुलदार

ऋषिकेश/रिपोर्टर:—महेश पंवार: राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे ग्राम सभा खांडगांव में एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मेडिकल जांच कराने के बाद उसे पार्क क्षेत्र में छोड़ दिया। काफी समय से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे ग्रामीण क्षेत्र खंडगांव, रायवाला और वैदिक नगर में गुलदार की धमक सुनाई दे रही थी।
गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहशत में थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद पार्क प्रशासन ने खांडगांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया हुआ था। जिसमें बीती देर रात एक गुलदार फंस गया। इसकी सूचना जैसे ही पार्क अधिकारियों को मिली, वह मौके पर पहुंचे।
रात अधिक होने के चलते गुलदार को वहां से शिफ्ट किया जाना संभव नही था। लिहाजा रेंज अधिकारी के निर्देश पर वनकर्मियों की टीम ने रात भर पिंजरे में कैद गुलदार पर नजर बनाए रखी। सुबह होते ही गुलदार को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज स्थित टाइगर बाड़े से आगे कालाकुंड में उसे छोड़ दिया गया। इससे पहले गुलदार की मेडिकल जांच की गयी।
रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार की आमद को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी जिसके चलते उक्त स्थान पर पिंजरा लगाया गया ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके। आपको बता दें कि आए दिन गुलदार किसी न किसी मवेशी को अपना शिकार बना रहा था। जिससे लोग भी दहशत में जीने को मजबूर थे।