बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस में अचानक लगी आग
![](https://statenewsuk.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231209-WA0002-780x470.jpg)
A sudden fire broke out in a bus carrying children to school
संवाददाता गौरव गुप्ता की रिपोर्ट। लालकुआं से हल्द्वानी की ओर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही शैंम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस में अचानक मोटाहल्दु में आग लग गई। बस में अचानक धुआं देखा ड्राइवर ने तत्परता दिखाकर बस को रोका और आसपास स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का नेतृत्व
इस बीच आग ने भयंकर रूप ले लिया मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी द्वारा आग बुझाया गया। तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई , फिलहाल बस में आग कैसे लगी इसके पुष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है हालांकि प्रथम दृष्टि या शार्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है।
ब्रेकिंग : हल्द्वानी वन रेंजर लापता! मीडिया से बात कर रो पड़ी पूर्णिमा! लगाए आरोप
वही सुबह-सुबह इस घटना की खबर मिलने के बाद ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, अभिभावकों में भी अपने बच्चों के प्रति चिंता होने लगी, लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंच लिया गया।