गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी! देशभर में नई कीमतें लागू
Increase in the price of gas cylinder again! New prices implemented across the country

फिर बढ़ें गैस सिलेंडर की कीमत में इज़ाफ़ा! देशभर में लागू हुए नए दाम
नई दिल्ली : रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर वृद्धि की गई है। इस बढ़त के बाद रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है।
ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट की बैठक इस दिन! ये हो सकते हैं फैसले..
देश भर में एक बार फिर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़त हुई है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,797.50 रुपये का मिलेगा।
ब्रेकिंग : (देहरादून) BJP नेता और ट्रैफिक पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक! Video
आपको बता दें कि पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़त की गई थी। आइए, जानते हैं कि देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है। नवंबर में इनकी कीमत 1775.50 रुपये था।
कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,908 रुपये है। पिछले महीने इनकी कीमत 1,885.50 रुपये थी।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,728 रुपये था।
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,942 रुपये थी।