दु:खद : संदिग्ध परिस्थितियों में हेड कांस्टेबल की मौत! जांच में जुटी पुलिस
Sad: Head constable died under suspicious circumstances! Police engaged in investigation
मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल रोशन कोहली मसूरी के हैप्पी वाली चौकी पर तैनात थे और आज सुबह से तबीयत खराब थी और वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे ।
ग्राम्य विकास मंत्री ने की केंद्र और राज्य वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा
शाम को जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनके कमरे खटखटाया तो देखा िकवह अछेत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़े हुए है जिसके बाद पुलिसकर्मी 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी की उप जिला चिकित्सालय अस्पताल लाये। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।
ब्रेकिंग : तो क्या 1 अक्टूबर से बदल गया स्कूल खुलने का समय
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि मसूरी से पहले रोशन कोळली देहरादून नेहरू कॉलोनी कोतवाली में तैनात थे वह 4 महीने पहले ही मसूरी ज्वाइन किया था वह सुबह से तबीयत खराब थी।
सूबे में रंग लाई स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मुहिम
उन्होने बताया कि रोशन कोहली मूल रूप् से उत्तरकाशी के रहने वाले है। डॉक्टर अरविंद राणा ने बताया कि शाम के समय पुलिसकर्मी को अछेत अव्यवस्था में अस्पताल लाया गया था जांच के उपरांत उनको मृत घोषित किया गया। उन्होंने कहा की मृत्यु के कारण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पायेगे । उन्होंने का संभवत हार्ट अटैक से भी पुलिसकर्मी की मौत हुई होगी।