ब्रेकिंग : स्मार्ट शौचालय बना पर्दे की रानी
नगर पालिका बड़कोट द्वारा निर्मित स्मार्ट शौचालय बरसों से पर्दे की दुल्हन की तरह कैद हैं

Breaking: Smart toilet becomes the queen of the screen
रिपोर्टर अनिल रावत, उतरकाशी। खबर उतरकाशी से जहाँ नगर पालिका बड़कोट द्वारा निर्मित स्मार्ट शौचालय बरसों से पर्दे की दुल्हन की तरह कैद हैं । बरसों बीत जाने के बाद भी आखिर कब खुलेगा स्मार्ट शौचालय का पर्दा ।
ब्रेकिंग: UKPSC ने जारी किया कई परिक्षाओं का संशोधित कैलेंडर
आपको बताते चले की नगर पालिका द्वारा निर्मित 18 लाख रुपये लागत के स्मार्ट शौचालय का निर्माण किया गया था लगभग 7 लाख से अधिक की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण किया गया। उसके बाद जमीन धंस जाने के कारण इसे एक वर्ष तक पर्दे में रखा गया ।
बड़ी ख़बर : उत्तराखण्ड को मिली रेलवे की बड़ी सौगात
दोबारा इस पर सरकारी धन लगाया गया लेकिन यात्रा कल के पूर्व से ही शौचालय को दोबारा पर्दे की दुल्हन बना दिया गया अब देखने वाली बात यह है कि आखिर क्यों लाखों रुपए की लागत से बना शौचालय पर्दे में कैद है ? किस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है साफ साफ आप इसे तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं ।
ब्रेकिंग : आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 उत्तराखंड के नाम
इस बारे में जब हमने अधिशासी अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा की यहां इस स्मार्ट शौचालय का टेक्निकल आदमी न होने और ना ही इस शौचालय की यहां आवश्यकता थी यह कहकर पल्ला झाड़ दिया । आखिर कब तक स्मार्ट शौचालय के नाम से सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहेगा यह सोचनीय विषय है.