जिला प्रशासन के निर्देश पर कई विभागों ने संयुक्त रूप से दुकानों पर की छापेमारी
दुकानों में मिली भारी अनियमिताओं पर कई दुकान स्वामियों के चालान भी किए गए।
On the instructions of the district administration, several departments jointly raided the shops
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआं। जिला प्रशासन के निर्देश में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और ड्रग विभाग द्वारा नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ताबड़तोड़ की जा रही छापेमारी को देखते हुए नगर के व्यवसाईयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। दुकानों में मिली भारी अनियमिताओं पर कई दुकान स्वामियों के चालान भी किए गए।
बड़ी खबर: कैबिनेट बैठक कल! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
वही मामले की जानकारी देते हुए तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि फिलहाल छापामार कार्रवाई करके कई दुकान स्वामी को चालान किए गए हैं मगर जो लोग अपने प्रतिष्ठान बंद करके गायब हो गए वह लोग यह न सोचें की कार्रवाई नहीं की जाएगी फिर से औचक निरीक्षण कर चिन्हित लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ब्रेकिंग : करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी! STF ने गैंग की मुखिया महिला को किया गिरफ्तार
इधर जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार मनीष बिष्ट के नेतृत्व में अन्य विभागों के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है जिसमें जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं पाए गए और जिन लोगों के पास एक्सपायरी डेट का सामान मौजूद था उनके विरुद्ध चालान करने के कार्रवाई की गई है मगर कुछ लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से भाग गए उनके विरुद्ध भी जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।