धर्म-संस्कृतिहल्ला बोल

निकाह के दो घंटे बाद दूल्हा बोला तलाक…तलाक… तलाक

कार देने से इनकार ... कार पर तकरार.. 2 घंटे में तोड़ा निकाह

After two hours of marriage, the groom said talaq…talaq…talaq

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दहेज लोभी युवतियों को तीन तलाक देकर उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं. ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां निकाह के दो घंटे बाद ही दूल्हे ने होटल में ही दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. तलाक देने की वजह शादी में कार न देना बताई जा रही है.

दुख:द : यहां खाई में गिरा वाहन! 3 की मौत! 8 घायल

आगरा के डोलीखार के निवासी कामरान वारसी की दो बहनों की शादी तय हुई थी. एक बहन का रिश्ता नाई की मंडी के नाला चुन पचान निवासी आसिफ से तय हुआ था. शादी की तारीख तय हुई. बुधवार को थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित प्रियांशु फार्म हाउस में बारात आई. एक बहन की तो निकाह के बाद विदाई हो गई. लड़की पक्ष का आरोप है कि दूसरी बहन के ससुरालीजन निकाह के बाद कार की मांग करने लगे.

ब्रेकिंग: इन जिलों में बारिश का हाई अलर्ट! शासन ने दिए कई निर्देश! पढ़े..

हैसियत से ज्यादा की शादी

पीड़िता के भाई कामरान वारसी के बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा शादी में खर्च किया। दहेज के अलावा सोने चांदी के आभूषण के साथ चार लाख रुपए कैश निकाह में दिए थे, लेकिन आसिफ और उसके परिवारीजन कार की मांग करने लगे. जब हमने कार देने से इनकार कर दिया तो दूल्हा आसिफ ने सभी के सामने तीन बार तलाक बोल दिया. इतना ही नहीं सोने चांदी के आभूषण और कैश लेकर लड़का पक्ष फरार हो गया.

खतरे से बाहर है प्रदेश की सभी नदियों का जल स्तर : महाराज

ताजगंज थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि तीन तलाक का मामला सामने आया था. लड़की पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button