Uncategorizedउत्तराखंडमौसम

बड़ी खबर : अगले 6 दिन होगी भारी बारिश! जिला प्रशासन अलर्ट

राज्य में मानसून की दस्तक, सभी जिलों में होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Big news: It will rain heavily for the next 6 days! District Administration Alert

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है वहीं राजधानी देहरादून में भी सुबह से ही बादलो की गड़गड़ाहट के साथ बारिश जारी है।अलर्ट (जारी दिनांक/समय 25/06/2023/04:45) अगले 3 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौडी और टिहरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तीव्र बौछार के साथ आंधी आने की संभावना है।

उत्तराखंड राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है ,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में मानसून के दस्तक की आधिकारिक घोषणा कर दी है। उत्तराखंड में मानसून ने शनिवार को दस्तक दे दी है। उत्तराखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच गया है, जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में आज से बरसात शुरू हो गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए आज रविवार से पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के सभी जनपदों में बारिश का दौर शुरू होगा।

वहीं देहरादून समेत सात जनपदों में अगले 48 घण्टे में भारी से बहुत भारी वर्षा का अरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है। यह निर्धारित समय पर उत्तराखंड पहुंचा है। हालांकि, पिछले साल से इस बार मानूसन छह दिन पहले ही राज्य में पहुंच गया है। पिछले वर्ष 30 जून को मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दी थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में अगले 48 घंटे यानी 25 और 26 जून भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज। तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Big News : केदारनाथ हेली सेवा से जुड़ी 35 वेबसाइट ब्लॉक

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में पूरे प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 1 सप्ताह तक अच्छी खासी बरसात होगी।

Chardham Yatra 2023 : 48 लाख से ऊपर पहुंचा चारधाम यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा : महाराज

मौसम विभाग ने 30 जून तक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है।

तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।

किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा की दृष्टि से जारी किए गए नंबर 0135-2710335 0135-2664314 0135-2664315

 

किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button