
Weather Alert :Weather Alert: Clouds will rain in Uttarakhand! alert issued
Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ पल पल बदलता रहता है। देर रात देहरादून में झमाझम वर्षा हुई। उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन यानी 20 जून तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। पहाड़ से मैदान तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना है।
केदारनाथ हेली सर्विस! टिकट बुकिंग के नाम पर यात्रियों से 1.80 लाख की ठगी
आज मौसम का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इसके साथ ही राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी संभावना है।
साथ ही कुछ मैदानी क्षेत्रों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की भी संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा ऐतिहात बरतने की सलाह भी दी गई है।
Kanwar Yatra 2023 : चार धाम यात्रियों से DGP की अपील! जान लीजिए नियम..
20 और 21 जून को येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 और 21 जून को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 जून को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में अगले दो-तीन दिन हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं कुछ मैदानी इलाकों में झक्कड़ हवाएं चलने की भी संभावना है।
उत्तराखंड : यहां टीचर सस्पेंड! BEO का वेतन रोका! देखें आदेश
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आंशिक असर उत्तराखंड में भी दिख सकता है। जिसके चलते पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी वर्षा होने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
तहसील डोईवाला में हल्की वर्षा है, तहसील ऋषिकेश, सदर, चकराता में हल्की बूंदाबांदी है l तहसील विकासनगर, कालसी, तहसील ट्यूनी एवं उप तहसील मसूरी में बादल लगे है l
सादर सूचनार्थ l