उत्तराखंड
नगरपालिका डोईवाला पर्यावरण मित्रों ने चलाया विशेष सफाई अभियान
सफाई सुपरवाइजर नीरज कुमार और सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है

Municipal Doiwala environment friends launched special cleaning campaign
नगरपालिका डोईवाला पर्यावरण मित्रों ने चलाया विशेष सफाई अभियान डोईवाला नगरपालिका डोईवाला के पर्यावरण मित्रों ने गार्डन कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान चलाकर कॉलोनी को स्वच्छ किया, सफाई सुपरवाइजर नीरज कुमार और सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है उन्होंने कॉलोनी के लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया और सिंगल यूज़ पॉलिथीन का प्रयोग न करने की सलाह के साथ-साथ कहां की घरों में कीटनाशक दवाई का प्रयोग करें जैसे डेंगू जैसी बीमारी को बढ़ावा ना मिल सके, कहा कि गीला और सुखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डाले सफाई करने वालों में रोहित, वीना, अंकुर, सोनी आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे !


