उत्तराखंड

गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं सहित इन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

लालकुआं से गौरव गुप्ता : नैनीताल बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामीण मार्गो पर बने गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं तथा लालकुआं नगर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में घुम रहे आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस और कारवाई नहीं कि गई तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

उत्तरकाशी : गाय हमारी संस्कृति व सभ्यता का प्रमुख अंग है : CM धामी

बताते चलें कि तहसील दिवस के अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन पांडे के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने नैनीताल बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य ग्रामीण मार्गो पर बने बड़े बड़े गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं तथा क्षेत्र में घुम रहे आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

दिये गए ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार चाहे कितना भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करें लेकिन नैनीताल बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बिन्दुखत्ता और हल्दूचौड़ की कई प्रमुख सड़कें खस्ताहाल है ये सड़कें शासन के दावों की पोल खोल रही है।

उत्तराखंड : फेसबुक ID पर अपलोड की महिला की आपत्तिजनक वीडियो! आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढों में लोग आये दिन गिरकर गम्भीर रूप घायल हो रहे हैं तथा कई लोगो की मौत के मुंह में समा गए हैं वहीं कई स्थानों पर तो गड्ढों में सड़क को तलाशना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अनेक बार इसको बनवाने की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से कर चुके हैं पर उनकी मांग पर कभी तक गौर नहीं किया गया है उन्होंने सभी खस्ताहाल सड़कों के निर्माण की मांग कि है।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि लालकुआं नगर एवं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है सड़कों पर इन पशुओं के घूमने से आये दिन दुर्घटनाए हो रही है इनके कारण कई लोग घायल भी हो चुके है तथा मर भी चुके हैं।

ब्रेकिंग देहरादून : स्पा सेंटरों पर छापेमारी! 13 लड़कियों हिरासत में

उन्होंने कहा कि आवारा पशु घायल अवस्था में जगह-जगह पड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से निजात दिलाने को लेकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक इस और कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग कि है। इधर ज्ञापन देने वालों को कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन पांडे, नगर उपाध्यक्ष अनुप भाटिया, जितेंद्र पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button