डोईवाला : लॉटरी प्रक्रिया में 63 ग्रामवासी रहे उपस्थित! पढ़िए
ग्राम पंचायत बड़कोट के पंचायत में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत निधि से निर्मित दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया कराई गई, 63 ग्रामवासी रहे उपस्थित

रिपोर्ट- राजाराम जोशी- डोईवाला। ग्राम पंचायत बड़कोट के पंचायत घर में ग्राम प्रधान सरिता की अध्यक्षा मैं पंचायत निधि से निर्मित दुकानों का आमंत्रण लॉटरी प्रक्रिया से पंचायत घर के प्रांगण में संपन्न कराया गया जिसमें कमला देवी, अजय रावत, प्रशांत कुमार, और सपना भट्ट को लॉटरी प्रक्रिया से दुकान आवंटित हुई।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : DA में बढ़ोत्तरी को मंजूरी! आदेश जारी
इस आयोजन में डोईवाला ब्लॉक से एडीओ पंचायत श्याम लाल जोशी, ऋषिकेश तहसील से क्षेत्रीय लेखपाल सतीश जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश कुकरेती, पंचायत अभियंता रूबल रावत, एवं पूर्व प्रधान महेंद्र भट्ट, उप प्रधान अनुज रावत, वार्ड सदस्य विजेंद्र, कुमार मनोज कुमार, राजन मनवाल, आदेश सकलानी एवं प्रतिभाग 63 ग्रामवासी उपस्थित रहे जिनके समक्ष या लॉटरी प्रक्रिया कराई गई।
जिसमें पंचायत में प्रत्येक से जिनके नाम पर दुकान आवंटित हुई पंद्रह ₹15000 सिक्योरिटी के रूप में धनराशि ली गई।