उत्तराखंड
झीलवाला सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीण परेशान! ऋषिकेश तहसील में सौंपा ज्ञापन
Villagers upset due to dilapidated condition of Jheelwala road! Memorandum submitted in Rishikesh Tehsil

डोईवाला/रिपोर्ट- राजाराम जोशी: – डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम डांडी झील वाला रोड के संबंध में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी तहसील ऋषिकेश को ज्ञापन दिया जिसमें झील वाला मार्ग को बनाने के संबंध में अवगत कराया गया ग्रामीणों ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर रोड में कार्य नहीं हुआ तो समस्त ग्रामवासी आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।
Breaking : उत्तराखंड- महिला उप निरीक्षकों के Transfer! देखिए List
ज्ञापन देने वालों में महेंद्र भट्ट ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मोहित उनियाल जिला अध्यक्ष परवाह दून, राकेश मियां नगर अध्यक्ष ऋषिकेश, कमल राणा, मोहित कपरूवान, राजेश भट्ट वार्ड सदस्य, सोहन सिंह पवार मुरलीधर सेमवाल, प्रियांशु आदि शामिल थे।